पंचकूला में शादी का वादा कर 3 साल तक किया युवती का शारीरिक शोषण, बेटे की करतूत में मां भी शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 10:59 AM (IST)

पंचकूला : सैक्टर 5 महिला पुलिस थाने में प्यार का झांसा देकर शादी का वादा कर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है, कि आरोपी ने कई सालों तक उसका शारीरिक शोषण किया है। करीब 3 साल पहले आरोपी ने उसे प्यार के जाल में फंसाया। उसके बाद शादी का वादा कर उसका लगातार शारीरिक शोषण किया गया।

आरोपी ने उसे यकीन दिलवाने के लिए अपनी मां से भी मुलाकात करवाई थी। लेकिन जब शादी करने की बात आई, तो आरोपी अपनी बात से मुकर गया। जिसके बाद मामले की शिकायत पंचकूला की डी.सी.पी. को दी गई। लिहाजा, मामले की जांच महिला पुलिस थाने को सौंपी गई जिसके चलते कई दिनों तक चली जांच और सबूतों को जुटाने के बाव पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार औन उसकी मां मोनिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

असल में पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत के साथ साथ सबूत के तौर पर कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी दी थी वहीं इसके साथ साथ कुछ फोटो वीडियो भी सबूत के तौर पर पेश की गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया है, कि जून 2022 में आरोपी की उससे मुलाकात हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने दिसम्बर 2025 तक उसका शारीरिक शोषण किया है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से जब उसने आरोपी को शादी के लिए कहा, तो उसने धमकियां देनी शुरू कर दी। जिसमें उसे कई बार अलग-अलग तरीकों से धमकियां दी गई हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static