मकान की छत गिरी, महिला की मौत, दो नाबालिग घायल

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-9ए थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूर्या विहार में शनिवार अल सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक मकान की छत गिरने से महिला व उसके दो नाबालिग बच्चे इसमें दब गए। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों बच्चे घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया। इस घटना में महिला का पति बाल-बाल बच गया। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, सूर्या विहार के एक मकान की पहली मंजिल की छत गिर गई और उस पर रखी एक हजार लीटर की पानी की टंकी भी फट गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। कमरे में सो रही 36 वर्षीय सुनीता देवी मलबे के नीचे दब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। कमरे में उनके साथ सो रहे उनके 15 वर्षीय बेटी और 17 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि सुनीता देवी के पति बाल-बाल बच गए।

 

हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर-9ए थाने की पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला गया और पास के अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सुनीता देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटा और बेटी की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।

 

मृतका सुनीता देवी के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले कई सालों से परिवार के साथ इस मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रह रहे थे और प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कमरे की छत से काफी समय से पानी का रिसाव हो रहा था और उन्होंने इसकी मरम्मत के लिए बार-बार मकान मालिक को बोला था, लेकिन मकान मालिक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसी लापरवाही के कारण शनिवार सुबह यह हादसा हुआ और उनकी पत्नी की जान चली गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static