डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों बोले डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी कहकर किया सिजेरियन

4/25/2024 11:19:44 AM

सोनीपतः खरखौदा के एक निजी अस्पताल में रूटीन जांच के लिए आई वार्ड सात निवासी गर्भवती की डिलीवरी के बाद मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर  लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को मेडिकल बोर्ड की सलाह पर नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का आश्वान दिया।

 खरखौदा के वार्ड सात निवासी सुमित ने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी रश्मि को सामान्य जांच के लिए निजी अस्पताल लेकर आया था। जांच के बाद डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कहकर उसे भर्ती कर लिया तथा उसकी सिजेरियन डिलीवरी करवा दी। इसके बाद भी उसे व परिवार के सदस्यों को रश्मि से मिलने नहीं दिया गया। डिलीवरी के बाद बच्चे की धड़कन कम बताकर उसे रोहतक भेज दिया। डॉक्टर ने रश्मि की तबीयत खराब होने का हवाला दिया तो उसे रोहतक के एक निजी अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई। सुमित ने अपनी पत्नी की मौत के लिए डॉक्टरों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की।

 
खरखौदा थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाए हैं। इस मामले में मेडिकल बोर्ड की सलाह ली जाएगी तथा बोर्ड की सलाह के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Content Writer

Isha