नागरिक अस्पताल में महिला की मौत, ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित थी मृतका

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 04:01 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : सिरसा के नागरिक अस्पताल में एक 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डेड बॉडी को नागरिक अस्पताल परिसर में ही रख दिया और डॉक्टर्स पर कार्यवाही की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी ने परिवार को लिखित में शिकायत देने और जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। 

दरअसलत मृतक महिला ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित थी। जब दोपहर को उसकी तबियत अचानक बिगड़ी तो परिवार वाले उसे नागरिक अस्पताल लेकर आए। मृतिका के बेटे का आरोप है कि ड्यूटी पर डॉक्टर ने सही तरीके से उसकी मां का इलाज नहीं किया। जबकि मोबाइल पर बात करता रहा और जब उसने अपनी मां को अन्य अस्पताल में ले जाने की बात की तो आधार कार्ड मांगने लगे। मृतिका के बेटे जंगी ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

वहीं मौके पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है और परिवार डॉक्टर्स पर आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static