बुखार से पीड़िता महिला ने फंदा लगाकर दी जान, कोरोना होने का था डर

5/16/2021 1:03:52 PM

हिसार : सूर्य नगर एरिया में एक महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक महिला 28 वर्षीय ममता बीते कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थी और उसको डर था कि उसको कोरोना संक्रमण हो गया है। डर के कारण महिला ने टैस्ट भी नहीं करवाया था। पुलिस ने इस मामले में इतफाकिया घटना के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका ममता की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिय आई है। पुलिस को दिए बयान में सूर्य नगर वासी अनिल ने बताया कि उसकी पत्नी ममता व दो बच्चों को बीते कुछ दिनों से खांसी व बुखार की समस्या थी। तीनों का घर पर ही इलाज चल रू था।

ममता को यह लग रहा था कि यह कोरोना की चपेट में आ गई है और इस कारण से वह ज्यादा ही डर हुई थी। अनिल के अनुसार उसने ममता को कई बार समझाया भी था और उसको टैस्ट के लिए अस्पताल जाने की बात भी कही थी लेकिन वह बार-बार मना कर रही थी। इसी परेशानी के चलते ममता ने शिव कॉलोनी एरिया में एक पेड़ से खुद को फंदा लगा लिया। आस-पड़ेस के लोगें ने महिला को पेड़ से लटके हुए देखा तो पुलिस व उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और उसके बाद जांच के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। मृतका की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिब आने के बाद उसका पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana