ACS अधिकारी ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- करवा लें लाई डिटेक्टिव टेस्ट(video)

6/10/2018 2:06:11 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): एक महिला आईएएस अधिकारी के आरोपों से विवादों में आए एसीएस स्तर के अधिकारी ने अपने पर लगाए सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं, अगर जरूरी हो तो उनका लाई डिटेक्टिव टैस्ट भी करवा लें। महिला अधिकारी किसी तनाव में आकर इस तरह के आरोप  लगा रही है।

विविदित अधिकारी ने कहा कि जब महिला अधिकारी की उनके विभाग में पोस्टिंग हुई तो इन्होंने स्टाफ को कहकर उनकी मदद करवाई। यौन शोषण के सभी आरोप झूठे अौर मनगढ़ंत हैं। उक्त महिला अधिकारी जब भी उनके ऑफिस में आई तो 2-4 मिनट से अधिक कभी भी नहीं आई, तब स्टाफ का कोई न कोई व्यक्ति वहां अवश्य मौजूद रहता था। उन्होंने हर तरफ से क्लियर हुई फाइल्स पर इस अधिकारी द्वारा नाकारात्मक टिपण्णी लिखे जाने पर उन्हें समझाया था।

महिला अधिकारी ने कहा: सीसीटीवी की जांच हो
महिला आईएएस अधिकारी ने कहा कि हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी के कार्यालय कमरे के सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिग की जांच की जाए। इसके अलावा उन्हें उपयुक्त सुरक्षा प्रदान की जाए तथा दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। महिला अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस अत्याचार एवं शोषण को चुपचाप सहते रहने के लिए लगातार मजबूर किया जा रहा है।

  

Nisha Bhardwaj