बीच सड़क चलती बाइक से कूद गई युवती, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 01:21 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-2 मेट्रो स्टेशन के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीच सड़क पर एक युवती चलती बाइक से कूद गई। युवती के सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रही गाड़ियों ने अचानक ब्रेक लगा दी और युवती की मदद करने के लिए आगे आए और उसे अस्पताल ले जाया गया। युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिहार की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली के रजोकरी एरिया में रहती है। उनकी 19 साल की बेटी गुड़गांव के उद्योग विहार की एक कंपनी में हाउस कीपिंग का काम करती है। 15 जुलाई को उनकी बेटी अपनी ड्यूटी जाने के लिए निकली थी। महिला ने बताया कि उन्हें पता लगा कि उनकी बेटी को मूल रूप से फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला संजय अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया है। वह उसे ड्यूटी पर ले जाने की बजाय किसी दूसरे स्थान पर ले जाने लगा। आरोप है कि संजय उसे गलत नीयत से किसी दूसरे स्थान पर ले जा रहा था।
जब संजय बाइक को उद्योग विहार की बजाय डीएलएफ की तरफ ले जा रहा था तो उनकी बेटी ने उसे बाइक रोकने के लिए कहा, लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी। इस पर उनकी बेटी ने खतरे को भांपते हुए चलती बाइक से छलांग लगा दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क के बीचोंबीच चलती बाइक से युवती के कूदने के बाद पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने भी ब्रेक लगा दी और उसे घायल अवस्था में नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से पुलिस को सूचना दी।
महिला ने पुलिस को बताया कि इस घटना की जानकारी संजय ने ही उन्हें दी। इस पर वह अस्पताल पहुंची तो पता लगा कि उनकी बेटी की हालत गंभीर है। इसी दौरान संजय भी मौके से फरार हो गया और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। वहीं, वह अपनी बेटी को दिल्ली के एक अन्य निजी अस्पताल में रेफर करा लाई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई जिसके बाद घायल के बयान दर्ज नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस ने घायल की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घायल के होश में आने और उसके बयान देने के बाद ही इस घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल आरोपी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।