सड़क हादसे में मौत का शिकार हुई महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

7/29/2020 4:34:01 PM

नूंह(एके बघेल): हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह में कोरोना से अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के लिए ले जाते समय मरने वाली महिला का जब कोरोना सैम्पल लिया गया तो वह पॉजिटिव निकली। इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या अब 11 तक पहुंच गई है। महिला की मौत हादसे के बाद इलाज के लिए ले जाते समय जयपुर में हुई। वहीं का जिला प्रशासन ने कोरोना की गाइडलाइन के हिसाब से महिला का अंतिम संस्कार किया। यह जानकारी जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने दी।

डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि रमजानो पत्नी मोहम्मद जावेद निवासी वार्ड नंबर 15 फिरोजपुर झिरका उम्र करीब 35 वर्ष का फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में निधन हो गया था। जिसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल जयपुर ले जाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसका कोरोना सैंपल लिया गया। अगले दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो परिजनों को डॉक्टरों ने शव देने से मना कर दिया। उसके बाद कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से महिला का अंतिम संस्कार किया गया।

Shivam