सातवीं शादी में रोड़ा बन रहा था पति, प्रेमी सहित महिला ने उतारा मौत के घाट

12/2/2017 2:07:14 PM

पानीपत(संजीव): एक के बाद एक करके छह शादियां करने के बाद सातवीं शादी के लिए रोड़ा बने पति को अपने प्रेमी व उसके तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतारने के मामले में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार भांखड़ की अदालत ने आरोपी महिला समेत पांचों आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ-साथ दोषियों को 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी भरने के आदेश दिए है। जुर्माना न भरने पर दोषियों को 6-6 माह की अतिरिक्त सजा भी काटनी पड़ेगी। 

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के नया बास निवासी मोनिका ने अलग-अलग स्थानों पर एक के बाद एक करके पांच शादियां की और छठी शादी उसने गांव खेड़ी (सोनीपत) निवासी पवन के साथ की। शादी के कुछ दिनों बाद जब मोनिका ने सातवीं शादी करनी चाही तो पवन बीच में रोड़ा बनने लगा तो मोनिका ने अपने प्रेमी सद्दाम व उसके तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अपने छठे पति पवन की हत्या करके भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के पास फैंक दिया था। इस मामले में थाना समालखा पुलिस ने जनवरी 2015 में मृतक पवन के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी पत्नी मोनिका, उसके प्रेमी सद्दाम व उसके दोस्त कप्तान, सारिक व एक अन्य सहित पांचों आरोपियों को पुलिस ने जांच करने के बाद साल 2015 में गिरफ्तार कर लिया था।