शादी का झांसा देकर युवती से पांच साल तक रेप, गर्भपात भी कराया
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:19 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर क्षेत्र में 28 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने पांच साल तक रेप किया। जब युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। अब शादी का दबाव देने पर उसने शादी करने से मना कर दिया। इसकी शिकायत उसने मानेसर महिला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 88 व 90 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, युवती ने शिकायत में बताया कि उसकी गांव के ही रहने वाले एक युवक से साल 2020 में दोस्ती हुई थी। दोस्ती होने के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गई। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ संबंध बनाए। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया। आरोप है कि आरोपी बीते पांच सालों से शादी का झांसा देकर बार-बार संबंध बनाता रहा। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। जब आरोपी को इसके बारे में पता चलने पर दवाई देकर उसका गर्भपात करवा दिया। अब आरोपी शादी करने से मना कर रहा है। पीड़िता ने आरोपी युवक के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।