पलवल में संदिग्ध हालत में महिला की मौत, भाई ने कहा- ''एक दिन पहले थी ठीक''

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 04:30 PM (IST)

पलवल : पलवल में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान चांदहट गांव निवासी पूजा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक महिला के भाई बॉस मोहल्ला पलवल निवासी सन्नी ने अस्पताल में बताया कि उसकी बहन पूजा की शादी चांदहट गांव में हुई थी। उसके पति की कई साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। करीब चार वर्षों बाद दोनों पक्षों की सलाह से पूजा की उसके देवर धर्मेंद्र से शादी कर दी। पूजा के भाई ने बताया कि मंगलवार को उसकी बहन पूजा की उसके घर फोन से बात हुई तब ठीक बता रही थी, लेकिन अगले ही दिन उसकी बहन की मौत की खबर आई। 

PunjabKesari

पूजा के परिजनों का शक है कि उसकी बहन की हत्या की गई है। जिसके लिए उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले आई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static