मोदी से सम्मानित हो चुके सरपंच को अाखिर महिला ने क्यों जड़ा थप्पड़(VIDEO)

9/15/2018 5:46:56 PM

फरीदाबाद(दवेंद्र कौशिक): पृथला के गांव नंगला भीखू  में एक महिला द्वारा सरपंच को थप्पड़ मारने का मामला सामने अाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  बताया जा रहा है ग्राम पंचायत की जमीन पर जो कब्जे लोगों ने किए थे. वे उनको पुलिस प्रशआसन के साथ हटवा रहे थे। उसी समय गांव कब्जाधारी गुट की महिला ने भारी पुलिस के सामने ही सरपंच को थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं गांव की महिलाओं ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी बदसलूकी की। थप्पड खाने के बाद भी उदार दिल के सरपंच राजेन्द्र ने अपनी गांव की बहु बेटियों को माफ कर दिया मगर प्रशासन ने अपने साथ हुई बदसलूकी के लिये मामला दर्ज करवाया है।  

सुमार गांव नंगला भीखू के सरपंच राजेंद्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत सशक्तिकरण अवार्ड से सम्मानित किया था। गांव को समार्ट बनाने की पहल करने वाले राजेंद्र ग्राम पंचायत की जमीन से कब्जा हटवाने गए थे। तङी महिला ने उनके साथ बदसलूकी कर दी। वायरल वीडियो में साफ- साफ देखा जा रहा है कि किस तरह ग्रामिण महिला गंदी-गंदी गालियां देते हुए सरपंच पर हमला कर रही है। इस दौरान पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई है। पुलिस ने कब्जाधारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 
 

Deepak Paul