शादी में गई महिला हुई लापता, 4 दिन से न तो ससुराल पहुंची और न ही मायके
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 04:32 PM (IST)

हांसी : हांसी क्षेत्र के नारनौद के गांव मिर्चपुर से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। वह यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। उसके बाद वह ससुराल के लिए निकली थी, लेकिन 4 दिन बाद भी वह अपने ससुराल या मायके में नहीं पहुंची। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस को दी शिकायत में नारनौंद के मिर्चपुर निवासी दिलबाग ने बताया कि उनकी लड़की मुकेश रानी की शादी 2006 में जालंधर शहर के कुलदीप उर्फ शील्लू के साथ हुई थी। वह जालंधर से 4 मार्च को गांव मिर्चपुर में भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए आई थी। 11 मार्च को मिर्चपुर से जालंधर शहर अपने निवास स्थान के लिए रवाना हुई थी। उसके साथ में उसके भाई की साली बनीता व बनीता की बेटी खुशी भी गांव मिर्चपुर से गांव ईक्कस तक एक साथ थी। गांव ईक्कस में बनीता व खुशी बस से उतर गई थी और उसके बाद मुकेश अकेली उसी बस में चली गई। 11 मार्च को सुबह 7 बजे वाली बस बरवाला से जीन्द जाने वाली हरियाणा रोडवेज में बैठकर वाया जीन्द होकर ट्रेन के लिए निकली थी। वह ना तो अपने घर जालंधर शहर पहुंची और ना ही वो उनके घर गांव मिर्चपुर वापस आई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)