घास काटने गई  महिला की दर्दनाक मौत, किसान ने फेंसिंग की तार में  छोड़ रखा था करंट

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:40 PM (IST)

अंबाला (अमन ): अंबाला अंबाला कैंट के कलहरहेड़ी गांव में खेतों के अंदर घास काटने गई महिला की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा गांव की 2 महिलाएं अपने पशुओं के लिए घास काटने खेतों में गई थी। वहां खेतो में किसान ने फेंसिंग की एक तार में करंट छोड़ रखा था। जिसके छूने से करीब 50 वर्षीय नैब कौर नामक महिला की मौत हो गई। गांव के लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

 बताया जा रहा गांव के इलाके में नील गाय घूमती है जिसके चलते किसान उन्हें रोकने के लिए फेंसिंग लगा कर रखते है। लेकिन उसमें करंट छोड़ रखा था जिसके चलते महिला की मौत हो गयी। फिलहाल इस मामले में परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static