Women Achievers Awards 2024: जम्मू-कश्मीर की पैरा तीरंदाज शीतल देवी को किया गया सम्मानित

3/17/2024 2:52:03 PM

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): महिला दिवस के अवसर पर 'वीमेन अचीवर्स अवार्ड्स 2024' के दौरान अथर्व फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील राणे ने जम्मू-कश्मीर की पैरा तीरंदाज शीतल देवी को सम्मानित किया। इस अवसर पर शीतल देवी की अनुपस्थिति में राणे ने विशेष अतिथि मेजर शिवानी नारंग को शीतल देवी के सम्मान में 5 लाख रुपये का चेक सौंपा।

इस अवसर पर बोलते हुए, राणे ने शीतल देवी की प्रेरणादायक जीवन कहानी भी सुनाई। शीतल का जन्म जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के लोइधर गांव में फ़ोकोमेलिया नामक दुर्लभ बीमारी के साथ हुआ था। अदम्य साहस और कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ शीतल एशिया की एकमात्र पैरा तीरंदाज बन गईं। उन्हें इस साल जनवरी में भारत के राष्ट्रपति से अर्जुन पुरस्कार मिला।

अपने काम से सामाजिक जीवन में अलग पहचान बनाने वाली प्रतिष्ठित महिलाओं को सम्मानित करने के लिए अथर्व फाउंडेशन द्वारा हर साल वुमेन अचीवर्स अवार्ड्स का आयोजन किया जाता है।
 

Content Writer

Isha