हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी मामले में सुरजेवाला को महिला आयोग से नोटिस, बढ़ सकती हैं कांग्रेस नेता की मुश्किलें

4/4/2024 2:56:33 PM

अंबाला( अमन कपूर): हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेणू भाटिया आज अंबाला के महिला थाना में पहुंची। उन्होंने महिला थाने में बैठक कर महिलाओं के प्रति हो क्राइम ब्यौरा चेक किया। इस दौरान रेणु भाटिया ने कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी पर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजा गया है और जवाब मांगा गया। यह नोटिस कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को भेजा गया है।

बता दें कि आयोग ने सुरजेवाला को 9 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित दफ्तर में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसके साथ ही आयोग ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह को भी पत्र लिख पूछा है कि पार्टी की तरफ से क्या कार्रवाई अमल में लाई गई है।

इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष ने अंबाला के पतरहेड़ी में स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा लड़कियों को लड़को के सामने हाथ खड़े रखने पर जारी बवाल पर रेणु भाटिया ने कहा वे इस मामले पर संज्ञान लेंगी। वे लड़कियों से बात करने आई थी, लेकिन बात नहीं हो सकी। उन्होंने कार्रवाई के लिए ACS से भी बात की है।

 

  नोटिस भेजा गया है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Editor

Saurabh Pal