6 महीने पहले गलत खून चढ़ाने से हुई थी महिला की मौत, न्याय के परिवार आज भी खा रहा ठोकरे

2/25/2020 4:58:35 PM

गोहाना(सुनील जिंदल)- गोहाना में 6 महीने पहले गलत खून चढ़ाने से एक महिला की मौत हो गई थी और इतना समय बीत जाने के बाद आज भी परिवार को न्याय के लिए धक्के खाने पड़ा रहे है। दरअसल गोहाना के खानपुर मेडिकल  में 6 महीने पहले एक महिला और उसके परिवार का गांव में झगड़ा होने के उपरांत खानपुर मेडिकल में भेजा गया, जहां  इलाज के दौरान महिला को गलत रक्त चढ़ा दिया जाता है जिसकी वजह से एक 70 वर्षीय महिला हरकौर की मोत हो गई थी लेकिन आज तक मृतक महिला के परिवार को इसाफ नहीं मिला।

मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर समेत विभाग भी गलती मान चूका है  उसके बावजूद पीड़ित को बस आश्वासन के इंसाफ नहीं मिल रहा। मृतक के बेटे का कहना है अगर उसे एक सप्ताह के अंदर न्याय नहीं मिला तो वो अपने परिवार के साथ मैडिकल के बहार भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा जिस का जिम्मेवार मेडिकल विभाग और सरकार होगी । मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर रेनू गर्ग ने बातचीत की तो कहीं न कहीं मामले से बचती नजर आई, और डॉक्टरों को बचाती हुई नजर आई, हालांकि मैडम ने इस मामले में डॉक्टरों की लापरवाही  को भी स्वीकार किया है।

Isha