CM के कार्यक्रम में हंगामा, 'चोर रास्ते' से बाहर निकाले गए खट्टर

3/15/2017 5:55:54 PM

सोनीपत (पवन राठी):हरियाणा के दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में आज राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि रहे। सी.एम. मनोहरलाल ने जैसे ही स्टेज से आंगनवाड़ी वर्कर्स के वेतन में बढ़ौतरी की घोषणा की, तभी वर्कर्स ने समारोह में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने सी.एम. के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि हमे 2 साल से किराया भी नही मिल रहा है। हंगामे को बढ़ता देख सीएम खट्टर को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस समारोह में लिंगानुपात सुधारने के लिए प्रदेश के 4 उपायुक्त सम्मानित किए गए है। रोहतक, रेवाड़ी, जीन्द व अम्बाला के उपायुक्तों को अवार्ड दिया गया है। इसके अलावा कुपोषण का स्तर सुधारने पर भी कैथल, मेवात व गुड़गांव के जिला उपायुक्तों को भी कार्यक्रम में अवार्ड दिए गए है।