महिलाओं ने मंगल गीत गाकर रवाना किया काफिला, जेसीबी मशीनों पर बांधे डीजे

1/24/2021 11:21:00 PM

हिसार (रमेश भट्ट): हरियाणा के हिसार जिले के कुलेरी गांव से आज महिलाओं ने किसान आंदोलन के लिए गांव से ट्रैक्टर, जेसीबी मशीनों और बसों में सवार होकर दिल्ली के लिए कूच करने वाले काफिले को मंगल गीत गाकर और तिलक लगाकर रवाना किया। गांव से निकले इस काफिले ने पहले रोमांचक रूप से गांव के चारों तरफ मार्च निकाला और उसके बाद दिल्ली के लिए काफिला रवाना हुआ।



यह काफिला इस रूप में रोमांचक रहा कि जेसीबी मशीनों के आगे आंदोलनकारी लोग बैठे नजर आए तो उसी जेसीबी मशीन के पीछे डीजे बांधा गया। गांव से करीब 100 ट्रैक्टर, 50 बुलेट बाइक, 5 जेसीबी मशीनें और 4 बसें आंदोलनकारियों से खचाखच भरी हुई रवाना हुईं। 



कुलेरी गांव से रवाना हुए इस अजीबोगरीब काफिले की एक तरफ जहां यह खूबसूरती थी कि महिलाओं ने मंगल गीत गाकर और तिलक लगाकर आंदोलनकारियों को गांव से रवाना किया। दूसरी तरफ लोगों को सोचने पर मजबूर करने वाली तस्वीर यह थी कि जेसीबी के आगे बैठे आंदोलनकारी काफी ऊंचाई के साथ सड़क पर चल रहे थे। किसी भी अनहोनी के चलते इस तरह का प्रयास आंदोलनकारियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

Shivam