कोरोना को लेकर महिला पुलिस ने फिर चलाया जागरूकता अभियान, बसों में सवारियों को बांटे मास्क

5/7/2021 3:20:25 PM

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : कोरोना को लेकर एक बार फिर से महिला पुलिस ने शहर में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान महिला पुलिस ने जहां सड़कों पर बिना वजह घूम रहे लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी। वहीं पुलिस ने प्राइवेट बसों में चढ़कर उसमें बैठी सवारियों को भी मॉस्क बांटे और घर में ही रहने की सलाह दी।

महिला पुलिस का कहना था कि एसपी साहब राजेश दुग्गल द्वारा पिछले दिनों ली गई मीटिंग में यहीं फैसला हुआ था कि शहर के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें और उन्हें सेनेटाईजर का इस्तेमाल करने व मास्क भी वितरित करें। इसी के तहत महिला पुलिस दो दिनों से इस प्रकार क अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि पहले तो पुलिस आमजन को जागरूकता का पाठ पढ़ाएगी, लेकिन यदि फिर भी जनता जागरूक नहीं होती है और लापरवाही बरतते हुए सड़कों पर बेवजह घूमती है तो फिर पुलिस उनके साथ सख्ती से भी पेश आएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana