महिलाओं ने हाथ में थाली लेकर डिपो होल्डरों के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

7/11/2019 7:22:47 PM

करनाल (केसी आर्या): सीएम सिटी करनाल की मंगल कॉलोनी के गरीब परिवारों ने राशन नहीं मिलने से नाराज होकर हाथों में थाली लेकर डिपो होल्डरों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। विरोध कर रही महिलाओं ने कहा पिछले कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा है। उन्होंने डिपो होल्डरों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।

बता दें बीते एक सप्ताह पहले ही सीआईए-वन पुलिस व फूड सप्लाई विभाग ने अनाज मंडी स्तिथ निजी गोदाम व आटा चक्की पर छापा मारकर 300 क्विंटल से अधिक सरकारी आटा बरामद किया था। जांच के घेरे में कई डिपो होल्डरों के नाम भी आए थे, जो गरीब परिवारों को मिलने वाला आटा निजी गोदाम मालिक को बेचा करते थे।

गौरतलब है सरकार की ओर से गरीब परिवारों को राशन कार्ड पर खाद्य सामग्री प्रदान की जाती है। लेकिन बीते दिनों करनाल में एक आटा घोटाला सामने आया, जिसमें गरीब परिवारों को मिलने वाला आटा पुरानी अनाज मंडी स्थित गोदाम व आटा चक्की से पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा गया। जिसके बाद से गरीब परिवार के लोगों में रोष पनपा हुआ है।

Shivam