कृष्णपाल गुर्जर के काफिले को महिलाओं ने रोका, सुरक्षाकर्मियों ने धक्का मारकर हटाया

5/9/2019 3:49:10 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा लोकसभा चुनावी दौर अपनी चरम सीमा पर है और सभी सियासी दल जनता को अपने अपने पक्ष में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। जिसके चलते सभी पार्टियों के प्रत्याशी रोड शो और जनसभाएं करने में लगे हैं। इस कड़ी में फरीदाबाद भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर नुक्कड़ सभा को संबोधित करने जा रहे थे। जिस दौरान फरीदाबाद के सेक्टर 48 की रहने वाली महिलाएं रास्ते में रिहायशी क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने का विरोध कर रही थी।

कृष्ण पाल गुर्जर का काफिला धरने स्थल के नजदीक आते ही महिलाएं आगे खड़ी हो गई और कृष्ण पाल गुर्जर के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। जिसके चलते गुस्साए सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को धक्का देकर वहां से हटाया और आगे नुक्कड़ सभा को संबोधित करने चले गए। महिलाओं की मानें तो वे अपने सेक्टर 48 में लगातार रिहायशी क्षेत्र में ठेका खुलने का विरोध कर रहे हैं। इस मामले में वे कृष्णपाल गुर्जर से भी मिले थे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस ठेके को यहां से नहीं हटाया तो वे लोग भूख हड़ताल पर भी बैठ जाएंगे।

 

Naveen Dalal