महिला सरपंच की मेहनत लाई रंग, शहीद को 8 साल बाद गांव में मिला सम्मान

3/4/2018 6:41:12 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के गांव बिधलान में सरपंच प्रीति ने वह कर दिखाया जो जो कोई  और सरपंच नहीं कर सका। आपको बता दें कि गांव का दीपक शर्मा बतौर कप्तान जम्मू कश्मीर में तैनात था । जो 2010 में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गया था। तब से लेकर आज तक गांव में किसी भी तरह की दीपक शर्मा के नाम कोई प्रतिमा नहीं बनाई गई थी। 

लेकिन सरपंच ने इसमें स्वयं दिलचस्पी लेते हुए 3 साल तक लगातार मेहनत की और आज उनकी मेहनत रंग लाई है। 

सरपंच के इस कदम को जहां शहीद के परिजन बार-बार तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं ग्रामीण भी सरपंच के इस कदम को सराहनीय बता रहे हैं। सरपंच ने बताया कि उन्होंने शहीद को एक सम्मान देने के लिए यह काम किया है। सरपंच के इस कार्य से  आने वाली 100 पीढ़ियां शहीद दीपक को याद रखेंगी।