ठेका बंद करवाने के लिए महिलाओं ने 2 घंटे जाम रखा स्टेट हाईवे

4/8/2017 4:17:42 PM

जींद (सुनील मराठा):शराब का ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर जींद के गांव ईंटल कलां की महिलाओं ने ठेके पर ताला जड़ दिया। इसके साथ ही जींद-बरवाला मार्ग पर जाम लगा दिया। जींद के गांव ईंटल कलां की महिलाओं ने शनिवार दोपहर को गांव से शराब का ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर शराब ठेके पर ताला जड़ दिया और जींद-बरवाला मार्ग पर जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना था कि शराब ठेके का दुष्प्रभाव गांव की फिजा पर पड़ रहा है। इसलिए गांव के शराब ठेके को सीमा से बाहर किया जाए।

जाम लगने की सूचना पाकर एस.डी.एम. सतबीर कुंडू, सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और 2 दिन के अंदर ठेके को गांव की सीमा से बाहर करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग 2 घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाओं का कहना था कि शराब ठेके के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। मुख्य रास्ते पर शराब का ठेका होने के कारण अक्सर शराबियों की हरकतों के कारण महिलाओं को शर्मसार होना पड़ रहा हैं। शराबियों को गाली-गलौच करते तथा हुड़दंग मचाते आम देखा जा सकता है। शराब ठेके का दुष्प्रभाव बच्चों तथा युवाओं पर भी पड़ रहा है। गांव की महिलाएं शुरू से ही गांव में शराब ठेका खोलने का विरोध कर रही है। बावजूद इसके शराब ठेका खोलने की मंजूरी गांव में दे दी गई। उन्होंने साफ कहा कि गांव में किसी भी सूरत में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। उन्होंने मांग की कि शराब ठेके को गांव की सीमा से बाहर किया जाए।