महिला चाेरों का गैंग हुआ सक्रिय, मॉल में घुसकर कर लिए कपड़े चोरी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:16 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में एक बार फिर महिला चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है। ग्रुप में दुकान में जाकर यह महिलाएं कपड़े चोरी कर फरार हो रही हैं। पिछले दिनों न्यू पालम विहार की एक दुकान को निशाना बनाने के बाद अब महिलाओं का ग्रुप एक बार फिर हरकत में आया है। इस बार इन महिलाओं ने एमजी रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल के एक शोरूम को निशाना बनाया है। इस चोरी का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्टॉक को चेक किया जा रहा था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो महिलाएं कपड़े चोरी करके जाती हुई नजर आई। शोरूम की मैनेजर स्वीटी कुमारी द्वारा पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
शिकायत के अनुसार 14 सितंबर की रात करीब 8:20 बजे चार अज्ञात महिलाओं ने मिलकर तीन लाख 12 हजार 425 रुपये का सामान चुरा लिया। चोरों ने बेहद शातिर तरीके से चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने डी-टैचर का इस्तेमाल करके कपड़ों से हार्ड टैग हटा दिए, जिससे एंटी-थेफ्ट मशीन में कोई अलार्म नहीं बजा और वे आसानी से बाहर निकल गईं। शोरूम की मैनेजर ने बताया कि सोमवार को जब सामान की फिजिकल काउंटिंग की गई, तो कुछ प्रोडक्ट कम मिले। इसके बाद मंगलवार को कंप्यूटर से स्कैनिंग की गई तो 14 साड़ियां और एक सलवार कमीज कम पाए गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि ये वही कपड़े थे, जो उन चारों महिलाओं के हाथों में थे और उन्हें वे अपने कपड़ों में छुपाते हुए भी दिख रही थीं।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत के आधार पर 15 पीस साड़ियों की चोरी का मामला पाया गया है। आईपीसी की धारा 305(ए) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।