पुरुषों के साथ अब महिलाएं भी थामेंगी बसों का स्टेरिंग

1/16/2017 4:47:00 PM

रानिया (सतनाम): प्रदेश में परिवहन चालकों की कमी के कारण जहां प्रदेश के लोगों को सरकारी बसों की सुविधाओं का मोहताज होना पड़ता था, वहीं दूसरी ओर अपने गंतव्य पर जाने के लिए प्राइवेट वाहनों का सहारा लेकर जाना पड़ता था जिससे उनके समय के साथ-साथ अधिक पैसों की बर्बादी होती थी। रोडवेज बसों में इन चालकों की कमी से परिवहन डिपो प्रति वर्ष घाटे मे डूबता जा रहा था। प्रदेश की भाजपा सरकार अब रोडवेज विभाग पर मेहरबान होकर प्रदेश के सभी रोडवेज डिपुओं में हरियाणा रोडवेज ट्रेनिंग स्कूल खोल दिए हैं जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी बस का स्टेरिंग थामने की ट्रेनिंग दी जा रही है। 

 

हरियाणा रोडवेज ट्रेनिंग स्कूल सिरसा की एक बस का चालक श्याम लाल गाबा आज खारिया की अनाज मंडी में 2 दर्जन लड़कों व लड़कियों को चालक का परिक्षण देने के लिए पहुंचे। गाबा ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश में परिवहन चालकों की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पुरुषों के साथ महिलाओं को भी ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है।