पूरा नहीं हो पा रहा है वैक्सीनेशन का कार्य, घर जा रही टीम के सामने बहाने बाजी कर रहे हैं लोग

11/24/2021 3:53:28 PM

फतेहाबाद (रमेश): इतना समय बीत जाने के बाद भी कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर जिला के अधिकतर लोगों में झिझक देखने को मिल रही है। पहले लोग वैक्सीनेशन सेंटरों पर जाने से कतरा रहे थे तो अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कर रही हैं, लेकिन लोगों की बहानेबाजी अब सामने आ रही है। यहां तक कि लोग कह रहे हैं कि यदि टीमों ने अपने विभाग में अपना टारगेट पूरा ही दिखाना है तो वह उनकी भैंसों को टीका लगा सकते हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ मेजर डॉ.शरद तुली ने बताया कि लोग अलग-अलग तरीके के बहाने बना रहे हैं। कोई कहता है कि कोरोना है ही नहीं, या फिर हम बीमार है और टीका नहीं लगा सकते। इसके अलावा लोग पशुओं को टीका लगाकर अपना टारगेट पूरा करने को कहते हैं। उन्होंने कहा कि लोग यदि इस प्रकार वैक्सीनेशन से बचेंगे तो वे कोरोना के संक्रमण के खतरे में डाल रहे हैं, खुद को ही नहीं बल्कि गांव और आसपास भी कोरोना को आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहली और दूसरी डोज दोनों के लिए लोगों की आनाकानी अब तक सामने आ रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha