कार्यकर्ताओं को मेरिट के आधार पर चुनाव में टिकट देने चाहिएं: रॉकी मित्तल

9/20/2018 10:33:34 AM

पंचकूला(धरणी): हरियाणा सरकार में एक ओर सुधार सैल के प्रोजैक्ट डायरैक्टर रॉकी मित्तल ने युवाओं और पार्टी के कार्यकत्र्ताओं को राजनीति में आगे लाने के लिए बी.जे.पी. को हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश में कार्यकत्र्ताओं को मैरिट के आधार पर चुनाव में टिकट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे ऐसे कार्यकत्र्ता जो फिल्ड में रहकर पार्टी को महबूत करते है उन्हें टिकट देकर चुनाव लड़वाना चाहिए ताकि नई लीडरशिप प्रदेश की राजनीति में आए। 

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले पार्टी में नए चेहरों के आने पर उन्हें टिकट दिया जाना गलत है इससे पार्टी  के कार्यकत्र्ताओं का मनोबल टूटता है।  रॉकी मित्तल ने कहा कि जिस प्रकार महिलाओं के लिए टिकट आरक्षित होती है उसी प्रकार युवाओं के लिए भी लोकसभा और विधान सभा में  टिकट आरक्षित होनी चाहिए। 

 

Deepak Paul