संयुक्त परिवार-बढ़ता आधार विषय पर कार्यशाला कल

11/28/2017 11:15:16 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो):29 नवम्बर को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में ‘संयुक्त परिवार बढ़ता आधार एकल परिवार घटता संसार’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह जानकारी हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष मलिक रोजी आनंद ने दी। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवारों के लगातार टूटने एवं एकल परिवारों के बढ़ते परिचलन पर हरियाणा सरकार ने मंथन करने का निर्णय लिया है और इस कड़ी में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बोर्ड की स्वर्ण जयंती स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत में रोजी आनंद ने बताया कि केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड की स्थापना वर्ष 1953 में डा. दुर्गाबाई देशमुख द्वारा की गई थी। हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड का गठन हरियाणा बनने के साथ ही 1 नवम्बर, 1966 को हो गया था और बोर्ड अपनी स्वर्ण जयंती बना रहा है। उन्होंने बताया कि बोर्ड का मुख्य उद्देश्य परिवारों को टूटने से बचाना है। इसके लिए बोर्ड काऊंसिलर के माध्यम से 14 केंद्रों में समय-समय पर पति-पत्नी को सलाह उपलब्ध करवाते हैं पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में आनंद ने बताया कि कार्यशाला में हरियाणा सहित चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, दिल्ली, छत्तीसगढ़ व ओडिशा 6 राज्यों के समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, विधि परामर्शी, काऊंसिलरों के 125 से अधिक डैलीगेट्स के अलावा दिल्ली पब्लिक स्कूल, यमुनानगर के स्कूली बच्चों के भाग लेने की संभावना है।