विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप : पहलवान सूरज वशिष्ट ने रचा इतिहास, भारत को 32 साल बाद मिला गोल्ड

7/28/2022 2:02:17 PM

डेस्क:  इटली में भारत के 16 वर्षीय पहलवान सूरज वशिष्ठ ने ग्रीको-रोमन अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।  55 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने यह कामयाबी हासिल की है।  सूरज हरियाणा के रोहतक जिले के रिठाल गांव के रहने वाले हैं। सूरज ने 32 साल बाद अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। पिछले 32 सालों से इस कुश्ती प्रतियोगिता में भारत का कोई भी पहलवान गोल्ड नहीं ला पाया था। इससे पहले भारत ने साल 1990 में गोल्ड जीता था। भारतीय पहलवान पप्पू यादव चैंपियन बने थे। 



बता दें कि सूरज ने चैम्पियन फरैम मुस्तफाएव के खिलाफ 11-0 से शानदार जीत हासिल की। वो शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में दिखे. उन्होंने यूरोपियन पहलवान को जीतने को कोई मौक़ा नहीं दिया. वो शुरुआत से बढ़त बनाते हुए यह ख़िताब अपने नाम कर लिया।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1990 में पप्पू यादव के चैंपियन बनने के बाद पांच भारतीय पहलवान इस प्रतियोगिता के फाइनल तक तो पहुंचे लेकिन गोल्ड हासिल करने में नाकाम रहे। 32 साल बाद पहलवान सूरज ने देश के लिए गोल्ड हासिल करते हुए चैंपियन बने हैं । सूरज ने मैच के बाद कहा कि “मैं अपने भारवर्ग में वर्ल्ड में सबसे बेहतरीन पहलवान बनना चाहता हूं। सीनियर विश्व टाइटल भी जीतना मेरा सपना है। 

Content Writer

Isha