बेटी के जन्म पर किया कुंआ पूजन, ढोल की थाप नृत्य कर मनाया जश्न

11/2/2020 5:33:11 PM

रादौर (कुलदीप सैनी): समाज में आज भी कुछ लोग जहां बेटी के जन्म के बाद मायूस हो जाते हैं, वहीं रादौर के वार्ड नंबर पांच में आज एक परिवार में बेटी के जन्म पर ढोल की थाप पर कुंआ पूजन कर जश्न मनाया गया। बेटी के जन्म की खुशी में आयोजित समारोह में न केवल परिवार के लोगों ने बेटी के जन्म पर नाचकर अपनी खुशी का इजहार किया, बल्कि महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए।

दरअसल रादौर के वार्ड नम्बर पांच में रहने वाले एक परिवार ने बेटी की जन्म पर ढोल की थाप पर खुशी मनाकर कुंआ पूजन किया, जिसमें परिवार के सगे सम्बन्धियों को भी आमंत्रित किया। नवजन्मी बेटी के पिता शक्ति कौशिक व उनकी एक रिश्तेदार सरला ने बताया कि आज बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। इसलिए हमें बेटियों को भी बेटों के बराबर सम्मान देना चाहिए और आज का यह कार्यक्रम न केवल उनकी बेटी को बल्कि उन सभी बेटियों को समर्पित है, जो आज अपने माता पिता, अपने इलाके व अपने देश का नाम रोशन कर रही हैं। 

Shivam