वाह भई वाह! 100 गज का मकान और बिल 195152 रूपए... बिल देख मकान मालिक पहुंचा अस्पताल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 03:00 PM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर के सुंदर नगर कालोनी के रहने वाले हंसराज को बिजली निगम ने एक साल का बिल 195152 रुपए दिया है जिसके चलते मकान मालिक बीमार हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हंसराज ने निगम के कई चक्कर लगाए लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद हंसराज ने सीएम विंडो में शिकायत लगाकर कार्यवाही की मांग की है। हं
सराज के अनुसार उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे वह परेशान हो चुका है। हंसराज ने बताया कि वह ऑटो चलाकर गुजारा करता है और उसका सुंदर नगर में 100 गज का मकान है जिसमें वह अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ गुजारा करता है। हंसराज ने बताया बिजली निगम ने उसे 1 साल का 195152 का बिल भेज दिया है जबकि उसका हर बार दो महीने का बिल 900 रुपए आता था।
अब वह इस बिल को ठीक करवाने के लिए निगम के कार्यालय के बार-बार चक्कर काट चुका है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहा से परेशान होने के बाद उसने सीएम विंडो में भी शिकायत लगाई है वहां भी अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। हंसराज ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इतना बिल आने के बाद वह बीमार हो गया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अब उसका गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है।