पहलवान अंशु मलिक सिल्वर मैडल जित कर पहुंची गोहाना, हुआ जोरदार स्वागत

10/10/2021 2:21:47 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : पहलवान अंशु मलिक विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल जितकर गोहाना पहुंची। यहां उसका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर अंशु मलिक ने कहा कि उनको आज बहुत ज्यादा खुशी है कि उसने अपने देश के लिए मैडल जीता है और आगे वह ओर कोशिश करेगी और देश के लिए गोल्ड मैडल लेकर आएगी।

अंशु मलिक ने ओलम्पिक में मिली हार को लेकर कहा कि अब अगले वर्ष ऐसियां गेम व कॉमनवेल्थ गेम होने जा रहे है, इसलिए अब वो उनकी तैयारी करेगी। मलिक ने कहा कि अबकी बार वो चोट की वजह से फानइल में अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पाई जिसके चलते वह गोल्ड लाने से चूक गई। भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक ने नॉर्वे के ओस्ले में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। 57 किलोग्राम भार वर्ग में अंशु को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अंशु फाइनल में अमेरिका की हेलेन मारौलिस के हाथों 4-1 से हार गईं। हार के बाद अंशु दर्द से जूझती दिखीं और रो पड़ीं। हालांकि, उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। अंशु इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थीं। 19 साल की अंशु ने सेमीफाइनल में जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana