पहलवान बजरंग ने PM मोदी को किया ट्वीट, खेल नीति पर फिर उठाए सवाल

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 12:42 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी):  दुनिया के नंबर-1 पहलवान बजरंग पूनिया ने एकबार फिर हरियाणा सरकार को घेरा है। उन्होंने प्रदेश की खेलनीति पर सवाल उठाते हुए हरियाणा सरकार पर खिलाड़ियों को झूठा और लालची साबित करने का आरोप लगाया। पहलवान बजरंग पूनिया ने सरकार को झूठ ना बोलने की नसीहत दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा खिलाड़ियों को झूठा और लालची साबित करने पर तुली हरियाणा सरकार से विनती है कि वह झूठ बोलने की आदत को बदले।
PunjabKesari
उन्होंने हुड्डा सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तो पहलवान योगेश्वर के इनाम में किसी तरह की कोई कटौती नहीं हुई थी। पुनिया ने  ट्वीट कर पी.एम नरेन्द्र मोदी, हरियाणा खेल मंत्री अनिल विज और सीएस मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लेते लिखा कि मेरा मुद्धा सिर्फ राशि में कटौती करने का नहीं है। हरियाणा सरकार के किए गए कई झूठे वायदे है जैसे कि कैडेट खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि को बंद करना और नौकरी देने के झूठे दावे को सामने लाना भी है
PunjabKesari
बजरंग ने कहा कि मैं एक खिलाड़ी हूं जो राजनीतिज्ञों के छल से परे हूं। आज भी बड़ों का पैर छूकर आदर करता हूं। पर झूठ और छल हम बजरंग बली के भक्त आज भी बर्दाश नहीं करते

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static