विश्व विजेताओं के साथ तैयारी नहीं कर पाएंगे पहलवान बजरंग, इस वजह से योजना पर फिरा पानी

5/28/2021 11:06:53 AM

ब्यूरो: टोक्यो ओलंपिक में पदक के दावेदार पहलवान बजरंग की विश्व विजेता पहलवानों के साथ तैयारियों की योजना पर पानी फिर गया है। बजरंग ने मुंह मांगी रकम पर किर्गिस्तान, जॉर्जिया, क्यूबा के पांच नामी पहलवानों को उन्हें तैयारियां करने के लिए बुलाया था। ये पांचों पहलवान 61, 65 और 70 किलो भार वर्ग के हैं। इनमें से दो अंडर-23 विश्व चैंपियन और एक पैन अमेरिकन चैंपियन है। इन सभी पहलवानों को जोड़ीदार (स्पारिंग पार्टनर) बनकर बजरंग को एक माह तक तैयारियां करानी थी, लेकिन इनमें से कुछ की वीजा नहीं लगा और जिनका वीजा लगा उन्हें फ्लाइट नहीं मिली। इन सभी पहलवानों को बजरंग को तैयारियां कराने के लिए 80 हजार रुपये प्रति माह की राशि दी जानी थी। 

अच्छे जोड़ीदार की कमी हो रही महसूस
बजरंग अपने साथी और दोस्त 74 किलो के पहलवान जितेंदर कुमार के साथ प्रैक्टिस करते हैं, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद उन्हें जोड़ीदार की सख्त जरूरत महसूस हुई।  फिल्हाल बजरंग जेएसडब्लू बेल्लारी में कुछ स्थानीय और साथी पहलवानों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अच्छे जोड़ीदार की कमी महसूस हो रही है। बजरंग के मुताबिक वह कुश्ती संघ के कार्यक्रम के मुताबिक पोलैंड जाने की योजना बना रहे हैं। वह वहीं प्रैक्टिस के लिए जोड़ीदार पहलवानों की व्यवस्था करेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

Content Writer

Isha