युवा वर्ग को नशे से दूर करने के लिए पहलवान बिजेंद्र सिंह ने ट्रक खींचकर किया शक्ति प्रदर्शन

3/1/2021 12:51:25 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी के पहलवान बिजेंद्र सिंह ने युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए अनुठी पहल करते हुए शक्ति प्रदर्शन शुरू किए है। इस शक्ति प्रदर्शन की शुरूआत भिवानी से हुई है, जो प्रदेश के हर जिले और 2022 तक देश के हर जिला में होगी। युवा वर्ग हर देश की रीढ़ होता है। जिस देश के युवा जितने पढ़े-लिखे व सक्षम होंगे, वो देश उतना मज़बूत होता है, पर आज हमारे देश का युवा नशे की लत में फंसता जा रहा है। युवा को इस लत से निकालने के लिए पहलवान बिजेन्द्र ने शक्ति प्रदर्शन शुरू किया है। जिसके माध्यम से वह ट्रक को अपने कंधों से खींचकर दिखाते हैं और बताने का प्रयास करते हैं कि नशे से दूर रहकर हम कुछ भी कर सकते हैं।


डीएसपी हैडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह ने पहलवान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि नशा हमारे शरीर को कमजोर करता है। हम नशे की लत में पड़कर कोई काम ठीक से नहीं कर पाते। उल्टा ये नशा अपराध को जन्म देता है। उन्होंने कहा कि नशा खत्म होगा तो अपराध भी ख़त्म होगा। वहीं डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पहलवान बिजेन्द्र की ये सरहानीय पहल है। उन्होंने कहा कि नशा जड़ से ख़त्म होगा, तभी समाज, परिवार व देश खुशहाल होगा और अपराध पर भी काफी हद तक रोकथाम लगेगी। उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों व राज्यों तक भी ये पहल पहुंचे, जो कि सरहानीय कदम है। निश्चित तौर पर नशे पर लगाम के लिए शुरू की गई बिजेंद्र की ये पहल ना केवल अनुठी, बल्कि प्रेरणादायी भी है। सब ठीक रहा तो ये पहल हजारों-लाखों युवाओं को नशे की लत की दलदल से निकालने में कारगर होगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana