बगैर ट्रायल दिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे पहलवान, गोल्ड मैडल के आधार पर हुआ चयन

2/7/2021 8:54:46 AM

सोनीपत : राष्ट्रीय प्रतियोगिता के गोल्ड मैडलिस्ट इटली में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बड़ी बात यह है कि इन पहलवानों को किसी भी ट्रायल से गुजरना नहीं होगा। उनका चयन सीधे गोल्ड मैडल के आधार पर किया गया है। नैशनल में इस बार कई पहलवान ऐसे रहे हैं जिन्होंने पहली बार गोल्ड मैडल जीता है। 4 से 7 मार्च तक इटली में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग प्रतियोगिता में वे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसकी तैयारी नैशनल कैंप में शुरू हो गई है। कैंप साई सैंटर बहालगढ़ में चल रहा है। वहीं महिला कैंप लखनऊ में चल रहा है। भारतीय पुरुष टीम के कोच जगमिंद्र सिंह ने कहा कि कैंप में तैयारी बढिय़ा चल रही है, उम्मीद है कि पहलवान इस मौके का लाभ उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित पहलवान
पुरुष वर्ग में 57 कि.ग्रा. पंकज, 61 कि.ग्रा. रविंद्र, 65 कि.ग्रा. रोहित, 70 कि.ग्रा. विशाल कालीरमण, 74 कि.ग्रा. संदीप सिंह, 79 कि.ग्रा. राहुल राठी, 86 कि.ग्रा. प्रवीन चाहर, 92 कि.ग्रा. प्रवीन, 97 कि.ग्रा. सत्यव्रत कादियान व 125 कि.ग्रा. सुमित का चयन हुआ है, वहीं महिला वर्ग में 50 कि.ग्रा. मीनाक्षी, 53 कि.ग्रा. नंदनी, 55 कि.ग्रा. अंजु, 57 कि.ग्रा. आशु, 59 कि.ग्रा. सरिता, 62 कि.ग्रा. सोनम मलिक, 65 कि.ग्रा. निशा, 68 कि.ग्रा. अनिता, 72 कि.ग्रा. में पिंकी व 76 कि.ग्रा. में किरण शामिल हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana