गांव बेरूडला में कुश्ती व भंडारे का आयोजन, हिंद केसरी पहलवानों की जोर आजमाइश

3/1/2021 3:52:46 PM

नारनौल (भालेन्द्र यादव): बीती देर शाम नांगल चौधरी के गांव बेरूडला में बाबा भोमिया खेल क्लब द्वारा कुश्ती व भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रप्रकाश एडवोकेट मौजूद रहे। यहां 51रु से लेकर 31000 तक की कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसमें हिंद केसरी पहलवानों ने भी जोर आजमाइश की। 

मेले की अंतिम कुश्ती 31000 का मुकाबला संजय जैलाफ व अजय इंदर अखाड़ा सोहना के बीच बराबरी पर रहा दोनों ही पहलवान हिन्द केसरी रह चुके हैं। अंतिम मुकाबले में लगभग 20 मिनट जोर आजमाइश के बाद कोई भी पहलवान एक दूसरे को पटकनी देने में कामयाब नहीं हुआ। ऐसे में कुश्ती बराबरी पर छोडऩी पड़ी। 

विशिष्ट अतिथि महावीर ने बताया कि हर वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन यहां किया जाता है। ऐसा करने से समाज मे भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है व खिलाडिय़ों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। समाज के युवा सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर खेल के प्रति जागरूक रहते हैं। ऐसी ग्रामीण स्तर की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं के लिए मार्गदर्शन का काम करती हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam