पुलिस मेल कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा:  हरियाणा के 10 जिलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र

10/31/2021 5:08:08 PM

अंबाला(अमन): हरियाणा में आज हरियाणा पुलिस मेल कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है । जिसके लिए हरियाणा के 10 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। अंबाला में भी दूर दराज जिलों से छात्र परीक्षा देने के लिए पहुँच रहे है जिसके चलते सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली । अंबाला में हिसार सिरसा महेंद्रगढ़ चरखी दादरी तक के युवा पेपर देने पहुँचे इतनी दूर एग्जाम केंद्र आने पर युवाओं में काफी नाराजगी दिख रही है। युवाओ का कहना है कि हम 250 से 300 किलोमीटर दूर से अंबाला पेपर देने आ रहे है कल से इतना लंबा थका देने वाला सफर कर पेपर देने पहुँचे है। जिसके चलते हमे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही कई युवाओं ने सरकार को अपना 50 किलोमीटर के अंदर एग्जाम केंद्र देने का चुनावी वादा याद करवाया युवाओ ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दर्जनों पेपर लीक होना सरकार की विफलता है।

  जानकारी देते हुए एग्जाम नोडल अधिकारी एसडीएम अंबाला हितेश कुमार ने बताया कि अंबाला में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पुख्ता पुलिस सुरक्षा के साथ पेपर केंद्रो पर भेजें जा रहे है सुबह हुए एग्जाम में छात्रों की 40 फीसदी ही उपस्तिथि दर्ज हुई है धारा 144 के चलते परीक्षा केंद्रों के पास पुलिस द्वारा सभी इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें सख्ती से बंद करवाई जा रही है।

Content Writer

Isha