अंबाला सिविल अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब, मरीज हो रहे परेशान

3/27/2023 3:31:43 PM

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला छावनी सिविल अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब होने से मरीजों को काफी ज्यादा मुश्किल हो रही है। आपको बता दे कि अंबाला छावनी सिविल में एक ही एक्सरे मशीन होने की वजह से मरीजों की भीड़ लगी हुई है। 

डॉक्टरों का मानना है कि एक पोर्टेबल एक्सरे मशीन लगी हुई है जिससे मरीजों को कोई समस्या नहीं है। मरीजों का कहना था कि एक्सरे करवाने के लिए शाहजादपुर से आए है और जब हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टर बता रहे है कि एकसरे मशीन खराब पड़ी है। उन्होंने बताया कि 10 दिन तक एक्सरे मशीन ठीक होगी। मरीज ने बताया कि दूर से आना मुश्किल है नंबर मांगा गया तो वो भी नहीं दे रहे है ।

डॉक्टर पूजा ने बताया कि एक्सरे की मशीन खराब थी जिसके बाद इंजीनियर को बुलाया था जो चेक करके मशीन का एक पार्ट लेकर गए है, मरीजों के लिए एक पोर्टेबल एक्सरे की मशीन है जिससे लोगों का एक्सरे हो रहा है, जिन मरीजों को वापिस भेजा जा रहा है उनके बारे में बताते हुए डॉक्टर ने बताया कि मशीन लोड नहीं ले पा रही है, इसलिए उन्हें वापिस भेजा गया है। 24 घंटे के अंदर उन्हें फिर बुलाया गया है तब उनका एक्सरे हो जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana