Yamuna Nagar: पंजेटो गांव में डायरिया का कहर, 50 से अधिक लोग बीमार
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 01:08 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान): यमुनानगर जिले के पंजेटो गांव में डायरिया तेजी से फैल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, आधे से अधिक गांववासी उल्टी, दस्त और बुखार जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। बीते एक सप्ताह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और अब तक 50 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। मरीजों को निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घरों में चार-चार लोग बीमार हैं।
गांव में 15 दिनों से जमा है गंदा पानी
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से गांव की गलियों में बरसाती पानी जमा है, जिससे संक्रमण फैल रहा है। साथ ही पीने के पानी की पाइपलाइन दो जगह से लीक मिली है, जिससे गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ा। परिणामस्वरूप बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में डायरिया के लक्षण सामने आए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पीने का पानी उन्हें बाहर से खरीदना पड़ रहा है।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि विभाग डायरिया के मामलों की सही जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि विभाग वास्तविक आंकड़ों को छिपा रहा है और गांव में अभी भी पर्याप्त मेडिकल सहायता उपलब्ध नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग ने दी सफाई
यमुनानगर के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वागीश गुटेन ने बताया कि पंजेटो गांव में डायरिया के कई मरीज मिले हैं, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। उनके अनुसार, पब्लिक हेल्थ विभाग की टीम ने पाइपलाइन में लीक की दो जगहों की पहचान कर उसे ठीक कर दिया है। विभाग की टीम 24 घंटे गांव में मौजूद रहकर मरीजों की निगरानी कर रही है और सभी जरूरी टेस्ट भी किए जा रहे हैं।
पहले भी सामने आ चुके हैं डायरिया के मामले
गौरतलब है कि यमुनानगर जिले में बीते छह महीनों में तीन अलग-अलग गांवों में डायरिया के मरीज सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद पब्लिक हेल्थ विभाग और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लगातार बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों में रोष है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)