बजरी से भरा ओवरलोड ट्राला अनियंत्रित होकर पलटा

3/2/2019 4:37:30 PM

यमुनानगर (ब्यूरो): बिलासपुर की तरफ से आ रहा बजरी से भरा ट्राला अनियंत्रित होकर महमूदपुर निवासी बिमला के घर के समीप पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बिजली के पोल सहित कीकर व सफेदे के पेड़ को बहुत क्षति हुई। साथ ही विमला देवी टीन की चद्दर से बना कमरा था धराशायी हो गया। दुर्घटना में जानी नुक्सान नहीं हुआ। ट्राले की हालत देखकर यह समझा जा सकता है कि यह हादसा कितना भीषण होगा। शहर में हर रोज कहीं न कहीं ओवरलोड वाहनों द्वारा दुर्घटना देखने को मिलती है।

ओवरलोड वाहनों द्वारा जान माल का ही नहीं बल्कि सड़कों का भी बुरा हाल हो गया है। ओवरलोड वाहनों द्वारा क्षमता से अधिक लोड लेकर चलना उनके लिए तो फायदेमंद साबित हो सकता है लेकिन जिलावासियों के लिए बहुत बड़ा खतरा बन गया है। प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी यह सब कुछ देखते हुए भी इस पर ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। शहर में जहां देखो वहां ओवरलोड वाहनों का काफिला गुजरता दिखाई देगा लेकिन इस पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है। लोगों का कहना है कि कब तक ओवरलोड वाहनों द्वारा यमुनानगर के लोग हादसे का शिकार होते रहेंगे। इससे पहले भी शहर के विधायक के भाई ओवरलोड वाहनों द्वारा दुर्घटना के शिकार हुए जिसमें उनकी मृत्यु हो चुकी है। प्रशासन इतना गैर जिम्मेदार और लापरवाह होता जा रहा है जिसके वजह से लोगों को अपने दुर्घटनाओं में जान गंवानी पड़ रही है।
 

Shivam