माइनिंग की गाड़ी छोड़ने के एवज में मांगी थी रिश्वत, ACB ने होमगार्ड जवान को किया अरेस्ट

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 01:58 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है, जहां एक होमगार्ड जवान को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, थाना बिलासपुर क्षेत्र की पुलिस चौकी रंजीतपुर में हरियाणा विजलेंस ने एक मुंशी के कहने पर पैसे लेने गया था। 

हरियाणा विजिलेंस के डीएसपी विजय नेहरा ने बताया कि आरिफ नामक शिकायतकर्ता की माइनिंग की गाड़ी रंजीतपुर पुलिस चौकी में खड़ी थी, जिसे न्यायालय ने छोड़ने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बावजूद मुंशी गाड़ी को नहीं छोड़ रहा था और 10 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसके चलते शिकायतकर्ता ने इस संबंध में हरियाणा विजिलेंस को शिकायत की। विजिलेंस की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मुंशी लोकेश के कहने पर 10 हजार की रिश्वत लेते हुए होमगार्ड के जवान सुमित को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करके बाकी कार्यवाही जाएगी।

साथ में डीएसपी ने लोगों से अपील की कि वह अपने सरकारी कार्यालय में काम  के लिए अगर कोई रिश्वत मांगता है तो उसकी सूचना हरियाणा विजलेंस को दें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static