यमुनानगर: कोरोना के बीच डेंगू की दस्तक, 5 मामलों की हुई पुष्टि

7/20/2022 1:31:57 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में दो दिन में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज जिले के विभिन्न इलाकों में डेंगू के पांच मामलों की पुष्टि हुई है। डेंगू के मरीज जहां यमुनानगर के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती है, जहां स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए जाने के आदेश दिए हैं, ताकि समय रहते डेंगू के मामलों पर काबू पाया जा सके। 

सिविल सर्जन डॉ मंजीत सिंह का कहना है कि जहां स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। डेंगू के मामले सामने आने पर सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू का लारवा साफ पानी में होता है इसलिए लोगों को भी चाहिए कि अपने घरों की छतों पर व आस पास साफ पानी लगातार खड़ा है तो उसे निकाल दें। डॉ मंजीत सिंह ने बताया कि जिले में 510 तालाब हैं जहां डेंगू मच्छर के लारवा को खाने वाली मछली छोड़ी गई है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह विशेष सतर्कता बरतें, बुखार होने पर उसे तुरंत चेक करवाएं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana