Yamunanagar: आढ़तियों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, अधिकारी ने दी ये सफाई
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 02:23 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : हरियाणा की अनाज मंडियां इन दिनों गेहूं की बोरियों से लबालब नजर आ रही है। प्रशासनिक अधिकारी दावा कर रहे हैं कि गेहूं का उठान सही तरीके से हो रहा है और आढ़तियों के पास ठेकेदार के ट्रक भी सही समय पर पहुंच रहे हैं लेकिन यमुनानगर जिले के छछरौली की अनाज मंडी में आढ़तियों ने प्रशासन व ठेकेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होनें कहा कि हम अपने प्राइवेट वाहनों के जरिए गेहूं का उठान कर रहे हैं।
निजी वाहनों में ले जा रहे गेहूं- आढ़ती
आढ़तियों ने कहा कि दुकान से गेहूं की बोरियां समय पर नहीं उठ रही हैं। जिसकी वजह से हमें प्राइवेट वाहन का सहारा लेना पड़ रहा है। आढ़ती कपिल और मनीष गर्ग ने कहा कि हम प्राइवेट वाहनों के जरिए तीनों गोदाम में गेहूं की बोरियां पहुंचा रहे हैं लेकिन ट्रांसपोर्टर ने कागजों में छछरौली की अनाज मंडी में जो 40 गाड़ियां दिखाई हैं। उनमें से एक भी गाड़ी मंडी में दिखाई नहीं देती।
एक-दो दिन के लिए आती है समस्या- अधिकारी
इस मामले में यमुनानगर के DFSC जतिन मित्तल ने कहा कि मेरे पास ऐसी शिकायत आई थी लेकिन ये समस्या एक-दो दिन के लिए रहती है। यमुनानगर जिले की 13 अनाज मंडी में 400 से ज्यादा ट्रक गेहूं की सप्लाई के लिए लगाए हैं। उन्होनें कहा कि अभी तक यमुनानगर जिले की सभी अनाज मंडी में करीब 78 फ़ीसदी का उठान हो चुका है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)