यमुनानगर जेल से फिर मिले एक दर्जन मोबाइल, पकड़े जाने के कुछ बंदियों ने जलाए फोन

7/29/2020 4:50:03 PM

यमुनानगर(सुमित, सुरेंद्र): यमुनानगर की जेल से मोबाइल मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।  आज भी हरियाणा डीजीपी के निर्देषों के तहत तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल के अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर जेल की गहनता से तलाशी ली। इस दौरान 12 मोबाइल फोन, चार्जर, बैटरी एवं सिम बरामद हुए।

जिला जेल अधीक्षक संजीव पात्रड ने बताया की यह सिम जेल के अंदर अलग-अलग ब्लॉकों से मिले हैं, जो बंदियों ने अलग-अलग स्थानों पर छुपाए हुए थे। इनमें कुछ जेल के बाथरूम में दबाए गए थे, कुछ अन्य स्थानों से मिले हैं। उन्होंने कहा कि बंदियों ने पकड़े जाने के डर से कुछ मोबाइल भट्टियों में जला दिए और कुछ दबा दिए, जो अब तलाशी के दौरान मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक यह पता चल सका की यह मोबाइल किस किस अपराधी के हैं और इसे कब दबाया गया था।  

Isha