यमुनानगर: जगाधरी RTO कार्यालय में CM फ्लाइंग की छापेमारी, दो माह का रिकॉर्ड जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 06:44 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर जिले के जगाधरी स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में आज मुख्यमंत्री उडनदस्ते (CM फ्लाइंग) की टीम ने औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नंद किशोर की नियुक्ति उपायुक्त बी.सी. साह द्वारा की गई थी। सीएम फ्लाइंग की टीम जब कार्यालय पहुंची, तो सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी उपस्थिति में मिले। कार्रवाई के दौरान पिछले दो महीनों से संबंधित समस्त रिकॉर्ड और अभिलेखों को जब्त कर लिया गया है। इन दस्तावेज़ों का गहन अवलोकन किया जा रहा है, जिसके उपरांत विस्तृत जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपे जाने की बात कही गई है। 

जहां आमतौर पर RTO अधिकारी अपने एसी कक्ष से बाहर निकलते तक नहीं, वहीं आज सीएम फ्लाइंग की जानकारी मिलते ही वे सड़क पर उतरकर फील्ड में वाहनों की पासिंग कराने पहुंच गए। कार्यालय निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि हर बुधवार को वाहनों की पासिंग का कार्य नियमित रूप से किया जाता है। इसी दौरान एक नागरिक ने शिकायत दर्ज कराई कि वाहन रिन्यूअल फीस के नाम पर उसे कार्यालय के बाहर स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में निर्धारित शुल्क से अधिक रकम अदा करनी पड़ी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि सामान्यतः निर्धारित शुल्क से कहीं अधिक वसूली की जाती है। कई वाहन मालिक या आम नागरिक, जिन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी जानकारी नहीं होती, उन्हें फॉर्म भरने या पोर्टल पर प्रविष्टि करने में दिक्कत आती है। इस स्थिति का लाभ उठाकर कुछ CSC संचालक मनमाने शुल्क वसूलते हैं, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। यह शिकायत गंभीर प्रकृति की मानी जा रही है और इसे जांच रिपोर्ट में विशेष रूप से शामिल किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर तथा दस्तावेज़ों की गहन जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। संक्षेप में कहा जाए तो, सीएम फ्लाइंग टीम ने नियमानुसार RTO कार्यालय से रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। अब इन दस्तावेजों की विस्तृत जांच के बाद एक पूर्ण रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, जिसमें CSC के माध्यम से की जा रही अतिरिक्त शुल्क वसूली की शिकायत भी शामिल होगी।

मामले को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नंद किशोर ने कहा कि जगाधरी के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में CM फ्लाइंग की टीम की रेड की है। हमने दो माह का रिकॉर्ड जब्त किया है। उसकी जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीएम फ्लाइंग टीम के इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि हमारे पास एक शिकायत आई थी कि लाइसेंस की ज्यादा फीस ली जाती है। इस पर हमने रेड डाली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static