फसलें की तबाह, पेड़ उखाड़े... कलेसर नेशनल पार्क से निकले हाथियों का आतंक, ग्रामीण भयभीत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 01:59 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : जिले के अराईयावाला क्षेत्र में कलेसर नेशनल पार्क और वन्य प्राणी विहार से निकले जंगली हाथियों के झुंड ने खेतों में भारी उत्पात मचाया है। हाथियों ने सैकड़ों पेड़ उखाड़ दिए और धान व गन्ने की फसलों को तहस-नहस कर दिया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार, यह झुंड प्रतिदिन रात के समय मैदानी इलाकों में आकर खेतों को निशाना बना रहा है। ग्रामीणों ने इस बारे में वन्य प्राणी विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।

ग्रामीणों में डर और आक्रोश

स्थानीय किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है और वे बेहद भयभीत हैं। पहले भी कई बार जंगली जानवरों द्वारा खेतों में नुकसान पहुंचाया गया है, लेकिन इस बार हाथियों ने बर्बादी की हद पार कर दी है। ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग से हाथियों को खेतों से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

वन्य प्राणी विभाग की सलाह

मौके पर पहुंचे वन्य प्राणी रक्षक सुमित ने बताया कि जंगली हाथियों ने खेतों में काफी नुकसान किया है। उन्होंने ग्रामीणों को रात के समय सतर्क रहने की सलाह दी और कुछ उपाय सुझाए, जैसे:

  • खेतों के किनारों पर आग जलाना
  • पटाखे फोड़ना
  • तेज लाइट लगाना
  • शोर मचाना

इन उपायों से हाथियों को खेतों से दूर रखने में मदद मिल सकती है। सुमित ने यह भी बताया कि बरसात और उमस भरी गर्मी के कारण हाथी जंगल छोड़कर मैदानी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

वन्य प्राणी विभाग ने नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है। साथ ही ग्रामीणों को यह सलाह दी गई है कि वे जंगली जानवरों पर हमला न करें, क्योंकि इससे जानवर उग्र हो सकते हैं और जान का खतरा बढ़ सकता है। कलेसर नेशनल पार्क के आसपास रहने वाले किसानों के लिए यह एक गंभीर समस्या बन चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र और ठोस कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी फसलें और आजीविका सुरक्षित रह सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static