गंदा पानी पीने को मजबूर यमुनानगर के वासी

5/23/2017 3:07:44 PM

साढौरा : विभाग ने गांव रामपुर राइयां में पेयजल की व्यवस्था के लिए सरकारी ट्यूबवैल तो लगा दिया, मगर पाइप लाइन न बिछने के कारण से यह ट्यूबवैल केवल सफेद हाथी बन कर रह गया है। ग्रामीणों को ट्यूबवैल लगने के बाद भी पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। ग्रामीण हैंड पम्पों का शोरा युक्त पानी पीने पर ही विवश हो रहे है। ग्रामीण रणधीर सिंह, जीत राम,राजेश एवं अमरजीत ने बताया ट्यूबवैल से गांव तक पाइप लाइन बिछवाने की मांग को लेकर वे अधिकारियों के चक्कर काटते थक गए है मगर सिवाय आश्वासनों को उन्हें कुछ भी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से दिसम्बर 2016 को गांव में पाइप लाइन बिछवाने बारे पत्र लिखा था। इसके कुछ दिनों बाद 6 जनवरी 2017 को कार्यकारी अभियंता नारायणगढ़ से उन्हें एक पत्र आया जिसमें 10-12 दिनों में पाइप लाइन बिछाने की बात कही गई थी।

10-12 दिनों बाद हम विभाग के एस.डी.ओ. के पास गए। एस.डी.ओ. ने पाइप लाइन बिछाने बारे यह कह कर स्पष्ट बना कर दिया कि उनके पास पाइप ही नहीं है। ग्रामीण एक बार फिर कार्यकारी अभियंता नारायणगढ़ से इस बाबत मिले तो उन्होंने अप्रैल में नए बजट में पाइप आन पर ही उनकी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। ग्रामीण अली हसन एवं अमरजीत ने बताया कि अब मई में भी वे दोबारा कार्यकारी अभियंता से मिले मगर फिर भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। जिसके कारण से वे तथा उनके बच्चे गंदगी युक्त शोरा युक्त पानी पीने पर मजबूर है तथा आए दिन बीमारियों के शिकार बन रहे है। ग्रामीणों ने एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिख कर गांव में पाइप लाइन बिछाने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके।