चिक्कन जंगल में वाइल्डलाइफ टीम का छापा, सांभर के सींग और 3 बाइकें बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 04:59 PM (IST)
यमुनानगर (परेवज खान) : यमुनानगर के चिक्कन जंगल में वाइल्डलाइफ विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापा मारकर खैर तस्करी और शिकार की बड़ी कोशिश को नाकाम किया। हालांकि आरोपी मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन टीम को मौके से तीन बाइक, सांभर के सींग और शिकार में इस्तेमाल होने वाला फंदा (कड़क्की) बरामद हुआ।
वाइल्डलाइफ निरक्षक लीलू राम के अनुसार, वन रक्षक हुकुम सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल में अवैध रूप से खैर के पेड़ काटने और जंगली जानवरों का शिकार करने पहुंचे हैं। सूचना पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की। मौके पर पहुंचने पर कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियों में लगे दिखाई दिए, लेकिन टीम को देखते ही वे जंगल में भाग गए। दो लोग बाइक लेकर फरार हो गए जबकि तीन बाइक जंगल में खड़ी मिलीं।
जांच के दौरान टीम को सांभर के सींग और तीन कटे हुए खैर के पेड़ मिले। प्राथमिक जांच में पाया गया कि शिकार पहले ही किया जा चुका था। इस मामले में चिक्कन गांव के 6 लोगों की पहचान की गई है, जिनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)